Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरपीड़ित की भूमिधरी पर लेखपाल ने चलवाया जेसीबी मशीन

पीड़ित की भूमिधरी पर लेखपाल ने चलवाया जेसीबी मशीन

हल्का लेखपाल पीड़ित के भूमिधरी पर चलवा दिया जेसीबी, जिलाधिकारी से लगाया गुहार

JAUNPUR NEWS खेतासराय (जौनपुर) अतिक्रमण हटवाने के लिए क्षेत्र के एक गाँव का मामला प्रकाश में आया है, जहाँ अतिक्रमण हाटने के लिए प्रार्थी ने शिकायत किया तो उल्टा पीड़ित के भूमिधरी पर जे.सी.बी. चल गया, मामला क्षेत्र के चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित ने इसके विरुद्ध जाँच और अतिक्रमण हटाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्र के सुम्बुलपुर गाँव निवासी जुबैर पुत्र असगर अली ने ग्राम के सार्वजनिक चकमार्ग पर गाँव के नईम व जाबिर द्वारा बांस, बल्ली के माध्यम से सार्वजनिक चकमार्ग को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए समाधान दिवस पर प्रार्थना-पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाया था।

आरोप है कि साजिश के तहत हल्का लेखपाल द्वारा गलत ढंग रिपोर्ट में, मौके रास्ता खाली, कोई अतिक्रमण नहीं है तथा प्रार्थी के विरुद्ध 107, 116 व 151 के तहत कार्यवाई कर दिया गया। जिससे प्रार्थी पूरी तरह से भयभीत है। प्रार्थी सार्वजनिक रास्ते पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध फिर से प्रार्थना-पत्र देकर गुहार लगाया। आरोप है कि दुबारा प्रार्थना-पत्र के बाद हल्का लेखपाल अतिक्रमण हटवाने के लिए मोटी रकम की मांग किया, प्रार्थी पैसा देने से असहमति जताया तो झल्लाया लेखपाल अनिरुद्ध सिंह ने बिना किसी उच्चाधिकारियों के आदेश, न तो किसी प्रकार की नोटिस दिए बगैर प्रार्थी की भूमिधरी पर ही जे.सी.बी. चलवा दिया। आरोप है उक्त हल्का लेखपाल धमकी दे रहा है कि किसी प्रकार की कार्यवाई किये तो फर्जी मुकदमा लदवाकर जिन्दगी पलीत कर दूंगा। जिससे प्रार्थी और भी भयभीत है। प्रार्थी मामले की जाँच और अतिक्रमण हटवाने के लिए जिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments