ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बड़ा बयान,कम बिजली के बकायेदारों के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे JAUNPUR NEWS
JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI जौनपुर जिले के प्रभारी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई बैठक में प्रभारी मंत्री ने कृषि विभाग की समीक्षा की तथा खाद और उर्वरक उपलब्धता के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी, जिस पर उपनिदेशक कृषि के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में खाद उर्वरक के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए कि बिजली के खंभों में शत प्रतिशत तार लगाए जाने का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है इसके दृष्टिगत ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर तार बदलने सहित अन्य सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ले। जनपद वासियों को बिजली के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास,नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन,ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश जनपद जौनपुर के प्रभारी मंत्री के द्वारा निर्देश दिया गया कम बिजली के बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन न काटा जाए, इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट मीटर में आने वाली समस्याओं को दूर कराए जाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्सईएन को निर्देशित किया कि त्रुटि रहित बिल ही निर्गत की जाए। और उन्होंने कहा कि जो भी विद्युत सम्बन्धित समस्याएं आ रही है उनकी जॉच कराकर निस्तारण कराया जाए।

प्रभारी मंत्री के द्वारा पीडब्ल्यूडी के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि कुंभ के दृष्टिगत सड़कों के मरम्मत के सन्दर्भ में अच्छा कार्य किया जा रहा है। मुंगराबादशाहपुर में ट्रैफिक व्यवस्था ठीक कराई गई है, वहां पर अतिक्रमण हटवाकर, सड़क के बीच खंभे हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया गया है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि कुंभ के दृष्टिगत दो स्वागत शिविर बनाए गए हैं, जहां पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए मा. प्रभारी मंत्री जी के द्वारा निर्देश दिए गए कि सड़कों के रेस्टोरेशन और जलापूर्ति और ओवरहेड टंकी के निर्माण में प्रगति लाए और जो भी कार्य किया जाए गुणवत्तापूर्ण रहे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज में चिकित्सकों की कमी दूर करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।. प्रभारी मंत्री के द्वारा निर्देश दिए गए कि जनपद के लिए उद्यमी योजना अत्यंत उपयोगी हो सकता है, उन्होंने जनपद के युवाओं से भी अपील की कि आगे बढ़कर इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना में भी प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। उद्यमी तथा स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर मा0 सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी, विधायक मड़ियाहूं डा0 आर.के पटेल, एमएलसी श्री बृजेश सिंह ’’प्रिन्सू’’, जिलाध्यक्ष बीजेपी पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर सहित अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। Connection of less electricity defaulters will not be cut, Energy Minister AK Sharma IN JAUNPUR
यह भी पढ़े : jaunpur Crime 82 लाख रुपये के गबन में कैशियर गिरफ्तार