School Closed Jaunpur News today जौनपुर : मौनी अमावस्या स्नान को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी गोरख नाथ पटेल ने स्कूल की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है। डीएम के आदेशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने अवगत कराया है कि 29 जनवरी को स्नान पर्व मौनी अमावस्या के कारण जनपद में आवागमन एवं यातायात सुगमता के दृष्टिगत जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय।
, सभी सी०बी०एस०ई०आई०सी०एस०ई०/ उ०प्र० बोर्ड, मान्यता प्राप्त, मदरसा, सहायता प्राप्त एवं इण्टरमीडिएट कक्षा 01 से 08 तक के विद्यालयों में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। और समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें।
वही दूसरी तरफ, विभागीय योजनाओं पर भी चर्चा हुई मंगलवार की शाम ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक आहूत की गई। खंड शिक्षाधिकारी, डीसी, पटल सहायक की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं के संदर्भ में चर्चा की गई। विभागीय योजनाओं जैसे अपार आईडी, एमडीएम की गुणवत्ता, जन्मप्रमाण पत्र आदि के संदर्भ में चर्चा की गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल ने बताया कि एमडीएम की गुणवत्ता किसी भी प्रकार से प्रभावित नही होना चाहिये। यदि किसी भी प्रकार से कमी पाई जाती है तो इसके लिए प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान दोनों दोषी होंगे। इस लिए जो भी विभागीय योजनाएं संचालित है उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ संचालित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जन्म प्रमाण-पत्र के संदर्भ मे भी बताया कि इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बैठक की गई है और निर्देशानुसार जन्मप्रमाण बनाने के कार्य मे प्रगति हो रही है। शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करते हुए पेंडेंसी को दूर किया जाएगा। बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त डीसी व पटल सहायक आदि उपस्थित रहे।