JAUNPUR CRIME NEWS केराकत (जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े कॉलेज के बाहर अज्ञात बदमाशों ने एक छात्र को मारी गोली मार दी मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी आपको बताते चले कि आज दिन में लगभग 11:00 बजे निवासी एक छात्र जो प्री बोर्ड का एग्जाम देकर ज्योही बाहर निकल रहा था त्योंही कॉलेज के गेट के साइकिल स्टैंड के पास बाहर आया तुरंत अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है वहीं इस दिनदहाड़े गोली कांड से पूरे क्षेत्र की जनता में दहशत का माहौल व्याप्त है।
मामला जौनपुर जनपद के थाना चंदवक के गणेश राय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय डोभी जौनपुर के गेट के बाहर का बताया जा रहा है। taftish of crime jaunpur