Search intensifies for the person who shot Shri Ganesh Rai Inter College student IN jaunpur :
JAUNPUR TODAY NEWS IN HINDI जौनपुर (चन्दवक ) स्थानीय थाना क्षेत्र के श्री गणेश राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सामने 11 वीं के छात्र को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गया। घायल छात्र को सीएचसी डोभी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना में घायल किशोर आदर्श कुमार सिंह के गले मे गोली फंसने के कारण स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
चन्दवक थाना क्षेत्र के बोड़सर खुर्द गांव निवासी 11 वीं के कार्मस के छात्र आदर्श कुमार सिंह (17) पुत्र धीरेंद्र सिंह को उसी के कॉलेज के सामने दिनदहाड़े अज्ञात युवक द्वारा गोली मार दी गई। कर्रा स्थित श्रीगणेशराय इंटर कालेज में छमाही परीक्षा की पहली खत्म होने के बाद लगभग 12 बजे 11 वीं का छात्र आदर्श अपने कामर्स के आखिरी पेपर देकर कालेज के बाहर निकला था। कालेज के बाहर जैसे ही वह सड़क पार करने को हुआ कि एक युवक ने उसके ऊपर गोली चला दी। गोली सीधे आदर्श के गले में दाहिनी तरफ जा लगी। इसके बाद घायल आदर्श सड़क पर गिर पड़ा। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते गोली चलाने वाला युवक बिहर्दी गांव की तरफ भाग गया।
कॉलेज के अंदर जैसे ही किसी छात्र पर गोली चलने की सूचना मिली तो कॉलेज के विज्ञान विभाग के शिक्षक विनय कुमार सिंह और हिंदी विभाग के शिक्षक पंकज सिंह जो कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी दे रहे थे मौके पर जाकर आदर्श को अपनी कार में लादकर सीएचसी डोभी लेकर गए। पुलिस को सूचना मिलते ही घायल की कार के साथ साथ पुलिस भी हॉस्पिटल पहुची। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत गम्भीर बताते हुए उसे वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस से आदर्श को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सा अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि गोली गले में दाहिनी तरफ अभी भी फंसी हुई ही है।
https://twitter.com/OfTaftish/status/1885341453154738489?t=K6NNwVnUeThhik6_DXt2Xg&s=08
एसपी सीटी अरविंद वर्मा ने बताया कि बताया कि सुचना मिली की एक कॉलेज छात्रों के बीच विवाद हुआ है और गोली चलीं है मौके पर पुलिस पहुंची घायल छात्र को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। परिवारजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपराधी के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े ; JAUNPUR कालेज गेट के सामने बदमाशो ने छात्र को मारी गोली
jaunpur, jaunpur news, jaunpur police, anurag jaunpur news in hindi,jaunpur crime news, jaunpur latest news, jaunpur crime, history of jaunpur, today jaunpur news, jaunpur jaunpur uttar pradesh, jaunpur city,fake US dollars jaunpur;TAFTISH OF CRIME NEWS JAUNPUR