District Magistrate gave water bottles to the devotees going to Maha Kumbh
JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर 03 फरवरी: आज बसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु मुंगराबादशाहपुर में स्वागत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित उनकी पूरी टीम ने साथ मिलकर पूरी तन्मयता से कार्य किया। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र ने बताया कि बसंत पंचमी के अमृत स्नान में यातायात सुगमता पूर्वक चल रहा है और कहीं भी किसी स्तर पर कोई कठिनाई नहीं है।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि यातायात के संबंध में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं है। श्रद्धालुओं का आवागमन सुगमता पूर्वक हो रहा है तथा जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला प्रशासन के द्वारा बस स्टेशन सहित अन्य जगहों पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था है, जो लगातार जारी है, और इसका उपयोग भी हो रहा है। जो यात्री स्वेच्छा से आ रहे हैं उनको जलपान कराया जा रहा है। जिला प्रशासन इस नेक कार्य में लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी बेसिक शिक्षा विभाग की टीम व अन्य उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।