Tuesday, February 4, 2025
Homeक्राइमJaunpur Crime राका गैंग के 4 लुटेरे गिरफ्तार

Jaunpur Crime राका गैंग के 4 लुटेरे गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME NEWS TODAY जौनपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी थाना सुरेरी व स्वाट की संयुक्त टीम ने थाना सुरेरी पर पंजीकृत लूट के मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए आज राका गैंग के चार अर्न्तजनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार, किया है कब्जे से तमंचा कारतूस, मोटरसाइकिल, मोबाइल व नकदी भी बरामद किया है।

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील वर्मा की पुलिस टीम ने हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम साढ़े 6 बजे बजे छेरहटी पुलिया से कोटिया के बारी में हुए लूट से सम्बन्धित राका गैंग के.शिवम चौबे पुत्र कमलेश चौबे निवासी ग्राम नीबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद सन्त रविदास नगर(भदोही),.विनय मिश्रा पुत्र ज्ञानेन्द्र मिश्रा नि. ग्राम निबी बौरी बोझ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही ,अर्पित पुत्र महेन्द्र गौतम नि0ग्राम छनौरा पट्टी बेजाव थाना सुरियावाँ जनपद भदोही, विजय बिन्द पुत्र भगवती प्रसाद बिन्द नि0ग्राम बरामदपुर थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र में पुनः लूट जैसी घटना को अंजाम देने की तैयारी के दौरान थाना सुरेरी व स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया,।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से थाना सुरेरी पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित लूट के 9000- रुपये व थाना सिकरारा पर पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित 2600 रुपये एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल झपटमारी का तथा अभियुक्त शिवम चौबे के कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सुरेरी पर पंजीकृत कर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी।(taftish of crime jaunpur news in हिंदी )

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments