शाहगंज प्रमुख प्रतिनिधि गिरफ्तार,कर्मचारियों ने वापस लिया कार्य बहिष्कार
JAUNPUR NEWS जौनपुर : विकासखण्ड सोंधी में एडीओ आईएसबी के साथ प्रमुख पति द्वारा की गयी मारपीट एवं दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को विकास भवन जौनपुर परिसर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ० प्र० राज्य कर्मचारी महासंघ सहित जनपद के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों ने प्रमुख प्रतिनिधि की गिरफ्तारी के लिए कार्यालय से बाहर निकलकर सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया। जिले के कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार शुरू करते ही जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि तथाकथित आरोपी प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा चालान हेतु पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश करने हेतु भेज दिया गया है। अभियुक्त के गिरफ्तारी की सूचना प्राप्त होते ही सामूहिक रूप से केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तत्काल कार्य बहिष्कार के स्थगन की घोषणा करते हुए प्रकरण में जिला प्रशासन के सहयोग एवं त्वरित कार्यवाही हेतु आभार सहित धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Shahganj chief representative arrested, employees withdraw work boycott राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में हिंसा एवम् अमर्यादित आचरण के लिए कोई स्थान नहीं है जनपद के समस्त कर्मचारियों को सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। इस अवसर पर राजीव रोशन, सुजीत कुमार सिंह, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ फूलचंद्र कन्नौजिया, रामकृष्ण पाल, आनंद प्रकाश त्रिपाठी, विजय भान यादव, देवेश यादव, ब्रह्मजीत सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार मिश्र, दुर्गेश तिवारी, सतीश सिंह, निज़ामुद्दीन,संजय चौधरी, अमर बहादुर यादव, शिवकुमार यादव, तेज़बहादुर राना आदि हजारों कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्य बहिष्कार आंदोलन का संचालन प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिनिस्टीरियल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शैलेन्द्र विक्रम सिंह माझिल द्वारा किया गया।