Thursday, February 6, 2025
Homeक्राइमखुटहन:मंदिर से चांदी का छत्र विद्यालय से पंखा चोरी

खुटहन:मंदिर से चांदी का छत्र विद्यालय से पंखा चोरी

JAUNPUR CRIME NEWS खुटहन [ जौनपुर ] स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों से चोरों ने बुधवार की रात मंदिर और विद्यालय को निशाना बना दिया। मंदिर से चांदी का छत्र और मुकुट और विद्यालय से पंखा, कुर्सी, बर्तन उठा ले गए चोर। दोनों घटनाओं की अलग अलग तहरीर थाने में दी गई है।

शेरपुर गांव स्थित केसरी हनुमान मंदिर के पुजारी  परमेंद्र तिवारी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बुधवार की शाम मंदिर में आरती पूजा के बाद दरवाजा में ताला जड़कर घर चले गए। दूसरे दिन साफ सफाई के लिए मंदिर पहुंचे तो दरवाजे का ताला रेतकर कटा हुआ कुंडे में फंसा मिला। भीतर देखा तो मूर्ति के ऊपर लगे 4 सौ ग्राम चांदी का छत्र तथा 2 सौ ग्राम का मुकुट गायब था। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रुस्तमपुर के कार्यालय, किचन रूम और आंगनबाड़ी कक्ष का ताला चटकाकर चोर दो पंखा, तीन कुर्सियां व एमडीएम का बर्तन पार कर दिया। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह व पुजारी परमेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में अलग अलग तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है L

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments