समाजसेवियों ने पांच दर्जन श्रद्धालुओं को संगम में कराया स्नान
खुटहन [जौनपुर ] समाजसेवियों ने महाकुंभ में अपनी तरफ से क्षेत्र के पांच दर्जन लोगों को बस से ले जाकर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करवा कर पुण्य अर्जित किया। रविवार की सुबह समाजसेवियों द्वारा की गयी निश्शुल्क बस सेवा खुटहन चौराहे से साठ स्नानार्थियों को लेकर प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया। बस में महिलाएं, बुजुर्ग सब उत्साहित होकर हर हर गंगे, हर हर महादेव का जयघोष करते हुए प्रस्थान किए। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति को जागृत रखने के लिए समाज के हर सक्षम व्यक्ति को धार्मिक एवं सामाजिक कार्य अवश्य करना चाहिए।इस मौके पर प्रवीण उपाध्याय, ज्ञानचंद गुप्ता, सुनील उपाध्याय, विवेक उपाध्याय, पीयूष, मनोज गुप्ता आद उपस्थित रहे l