खेतासराय पुलिस ने शांतिभंग में तीन को किया पाबंद
खेतासराय(जौनपुर):- खेतासराय पुलिस टीम ने कस्बा के विभिन्न मोहल्ले से शांतिभंग में तीन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि कस्बा के जोगियाना मोहल्ला निवासीगण अवनीश मौर्य पुत्र अशोक मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र स्व. रामजीत मौर्य व मोहम्मद शाहबाज़ पुत्र शाहनवाज निवासी मोहल्ला भटियारीसराय को शांतिभंग में तीन को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।