Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR धारा 23,24,चक निर्माण में गलत आदेश पास नहीं होंगे 

JAUNPUR धारा 23,24,चक निर्माण में गलत आदेश पास नहीं होंगे 

Section 23, 24, wrong orders will not be passed in Chak Nirman DM jaunpur

JAUNPUR NEWS TODAY IN HINDI जौनपुर 10 फरवरी ; चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन गांवों में पर चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है वहां पर आने वाली समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करते हुए चकबंदी प्रकिया पूर्ण कराए जिलाधिकारी ने मुकदमों के संबंध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि 01 से 03 वर्ष के पुराने मुकदमों को प्राथमिकता पर निस्तारित करे।

उन्होंने धारा 23, 24, चक निर्माण, आपत्तियों के निस्तारण आदि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी दशा में गलत आदेश पास न किए जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अम्बष्ट,अपर जिलाधिकारी वि/रा. राम अक्षयबर चौहान,बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, एसओजी और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

जिला उज्ज्वला समिति की बैठक आहूत की गयी।बैठक में उज्ज्वला समिति के नोडल अधिकारी/आई0ओ0सी0एल0 (एल0पी0जी0) के विक्रय प्रबन्धक रामराज द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में आई0ओ0सी0एल0 के 2570, एच0पी0सी0एल0 के 01 एवं बी0पी0सी0एल0 के 6305 कुल-8876 ऐसे लाभार्थी है,जो उज्ज्वला कनेक्शन प्राप्त करने के पश्चात् रिफिल प्राप्त नहीं कर रहें है। भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा यह निर्देश दिये गये है कि इन उपभोक्ताओं का अनिवार्य रूप से पुनः बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराया जाये। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे लाभार्थियों का विकास खण्डवार/ग्राम पंचायतवार चिन्हांकन करते हुए उनका बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण 15 दिवस के अन्दर सुनिश्चित किया जाये।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबंधकों की बैठक स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजनान्तर्गत  स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में की गई। जिलाधिकारी के द्वारा विस्तार से स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण की समीक्षा की गयी। महाविद्यालयों के द्वारा स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण में की जा रही शिथिलता को लेकर कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर वितरण का डेटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया, तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन तथा टैबलेट को विद्यार्थियों में ससमय वितरित न करना अपराध की श्रेणी में आएगा, जिसके लिए दंड के प्रावधान सुनिश्चित किए जाएंगे।


उन्होंने महाविद्यालयो से आए हुए प्राचार्य एवं प्रबंधकों से इस संबंध में सीधा संवाद किया और क्रमवार वितरण प्रगति की समीक्षा की और इसके सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने विद्यार्थियों को डिजिटली सशक्त बनाने हेतु स्मार्टफोन और टैबलेट को विद्यार्थियों तक पहुंचाने का दायित्व आप को सौंपा है, जिसे प्राथमिकता पर करें। उन्होंने निर्देश दिया कि तीन दिनों के भीतर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त अवशेष अभ्यर्थियों को स्मार्टफोन टैबलेट वितरण कराना सुनिश्चित करें, इसमे एक भी स्मार्टफोन से जुड़ा प्रकरण लंबित न रहे। अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय कुमार अम्बष्ट ने क्रमवार महाविद्यालयों की सूची प्रस्तुत की जिनके यहां अभी तक स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित नही हुए हैं।विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र कुमार ने सभी प्राचार्यगण से इस बिंदु पर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा की। परीक्षा नियंत्रक डॉ0 विनोद कुमार सिंह ने महाविद्यालय से आए हुए समस्त प्रतिनिधिगण से कहा कि आगामी 03 दिवस में सभी पात्र विद्यार्थियों को नियमानुसार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर वेबसाइट पर अपलोड कर दें।

यह भी पढ़े : JAUNPUR संगम से वापस आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी सूचना

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments