योगाचार्य की अर्धांगिनी को शोकसभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
शाहगंज [ जौनपुर ] पतंजलि योगपीठ शाहगंज इकाई के कोषाध्यक्ष योगाचार्य ओम् प्रकाश चौबे की अर्धांगिनी को एक शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी जिसमें नगर के गणमान्य लोग उपस्थित होकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
मृतक अपने पीछे एक पूरा भरापूरा परिवार छोड़कर गयी है। उनके एकलौते पुत्र एडवोकेट संजय कुमार चौबे अपनी माता को याद करते हुए बताया कि माता जी का स्वभाव अत्यंत विनम्र था। सबके दुख सुख में शामिल होना उनकी आदत थी। आज उनके बिना हम सब लोग बहुत अकेलापन महसूस कर रहे हैं।योगाचार्य ओम् प्रकाश चौबे कहा कि ईश्वर की मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती हमने कभी सोचा भी नही था कि हमारी जीवनसंगीनी इतनी जल्दी हमें छोड़कर चली जाएगीं।