युवती से छेड़छाड़ का आरोपी हिरासत में,SHAHGANJ NEWS
SHAHGANJ NEWS,जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन समीप स्थित बंजारों के एक डेरा में घुसकर युवक युवती से छेड़छाड़ करने लगा। युवती के शोर मचाने पर लोगों ने उक्त युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास खानाबदोश डेरा डाल कर रहते हैं। मंगलवार की रात करीब नौ बजे एक युवती अपने डेरे में सो रही थी कि नगर के एराकियाना मुहल्ला निवासी युवक ने उसके डेरे में घुसकर छेड़छाड़ शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर युवती से मारपीट करने लगा। युवती ने जब शोर मचाया तो अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचे और युवक की पिटाई कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
SHAHGANJ NEWS N0 2 – ध मूंहा बच्चा लापता दर दर की ठोकर खा ढूंढ रहा परिवार
नगर के अयोध्या मार्ग पर रह रहे परिवार का दो वर्षीय पुत्र नैना रात के वक्त सोते समय लापता हो गया। पिता प्रमोद सोनी व माता नयना देवी खोजबीन में लगे हैं। आजमगढ़ जनपद के सेमरी निवासी प्रमोद सोनी अपनी पत्नी व बच्चे के साथ हिन्द सिनेमा के सामने रहता हैं। वह कबाड़ खरीदने बेचने का काम करता है। सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे जब दम्पति ने नींद से उठें तो मासूम लापता था। आस पास ढूंढने के बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचा। प्रमोद का कहना है कि कोतवाली जाने पर मदद करने के बजाय भगा दिया गया। फिलहाल पीड़ित दम्पति मदद की गुहार लगा रहा है।
SHAHGANJ NEWS N0 – 3 ट्रक की चपेट में आने से महिला घायल
शाहगंज नगर के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बिहार प्रांत के बक्सर जनपद के चीनी मिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर निवासी मोनिका खरेवार पत्नी रवि मंगलवार की रात करीब 11 बजे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पैदल मुख्य मार्ग पर जा रही थी, कि पीछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
SHAHGANJ NEWS N0 4 श्री वैकुंठधाम श्री शिव जी एवं नवग्रह मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हुआ महाप्रसाद (भंडारा)
ऐतिहासिक पक्का पोखरा स्थित काली चौरा मन्दिर परिसर में नव निर्मित भगवान शिव परिवार, नव ग्रह, श्री विष्णु लक्ष्मी जी, संतोषी माता, पंच मुखी हनुमान जी, राम दरबार, श्री राधा कृष्ण, अन्नपूर्णा माता, अर्धनारीश्वर, भैरव जी, शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मन्दिर संस्थापक अध्यक्ष अशोक कुमार मोदनवाल बाबा के नेतृत्व में हुये आयोजन में हजारों भक्तों ने भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मन्दिर में भजन कीर्तन चलता रहा। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
काली चौरा मंदिर परिसर में श्री बैकुंठधाम श्री शिव जी नवग्रह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भव्य भंडारा में लायंस क्लब स्टार द्वारा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि के नेतृत्व में निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भंडारे में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या निराकरण कर दवा उपलब्ध कराया गया। शिविर में कार्यक्रम संयोजक डा आर के वर्मा, डा राज कुमार मिश्रा, डा सुधाकर मिश्रा आदि ने अपनी सेवाएं दी और शिविर को सफल बनाने में प्रदीप जायसवाल, मनोज पाण्डेय, पवन साहू, रविकांत जायसवाल, प्रवीण श्रीवास्तव, सर्वेश चौरसिया, विजेंद्र अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, एडवोकेट सतीश चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।
वहीं महाप्रसाद कार्यक्रम में सर्वेश चौरसिया, गंगाराम केसरवानी, दिनेश मोदनवाल, राममिलन कनौजिया, डा राज कुमार मिश्र, प्रदीप जायसवाल, राजेश कुमार जायसवाल खन्ना, शिव शंकर शर्मा विनोद गुप्ता, राजेश कुमार, राममिलन गौड़, सुनील साहू, महेश लालवानी, विजय जायसवाल, धीरज पाटिल, रामजी यादव, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू आदि मौजूद रहीं।
मालूम रहे जनता के सहयोग से करोड़ों की लागत से बनने वाले भव्य मन्दिर में धर्मशाला भी बनाया गया है। भक्तों कों आभार संस्थापक अध्यक्ष अशोक मोदनवाल बाबा ने व्यक्त किया। बताया लगभग बीस हजार भक्तों ने बाबा का प्रसाद भंडारे में ग्रहण किया।