JAUNPUR NEWS शाहगंज [जौनपुर ] बसंती देवी आईटीआई में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष विवेक साधु तिवारी रहे। टैबलेट वितरण कर कहा कि शिक्षा में तकनीक का महत्व है । बगैर इसके देश प्रदेश समाज तेज गति से उत्थान नहीं कर सकता।विशिष्ट अतिथि भाजपा नगर मंडल महामंत्री देवी प्रसाद चौरसिया मंटू ने भी अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने आज के परिवेश में टैबलेट, मोबाइल आदि के अच्छे व बुरे परिणाम पर चर्चा की।
संस्थान के प्रबंधक डा राजकुमार मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्थान के कोषाध्यक्ष और सूर्या हॉस्पिटल निदेशक डा सुधाकर मिश्र ने सरकार की टैबलेट वितरण योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना से प्रदेश के लाखों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। अंत में संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और समस्त आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विकास जायसवाल ने किया। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक इशनारायण मिश्र, सुनील तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजीम खान रतन भंडारी आदि मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – मोहम्मद कासिम