शाहगंज (जौनपुर) ।16वॉ वार्षिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूर्व वर्षो की भांति इस वर्ष भी लगातार 16 वार्षिक शिविर का आयोजन सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा 25 फरवरी दिन मंगलवार को आयोजित किया गया है ।जिसकी जानकारी सिटी नर्सिंग होम की डायरेक्टर श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो ने दी वहीं वरिष्ठ चिकित्सक व समाज सेवी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक डॉ तारिक़ शैख़ ने बताया की ये कैंप हर वर्ष सेवा भाव की भावना को लेकर किया जाता है
जिससे समाज में ज़रूरतमंदो की मदद की जा सके इस कैंप में फ्री दवा व फ्री पैथोलॉजी की जाँच भी होती है शिविर का आयोजन सिटी नर्सिंग होम शाहगंज एवं सामाजिक संस्था शैख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल द्वारा आयोजित किया जाता है शिविर में वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती सैय्यदा हुमेरा बानो एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ शैख़ मोहम्मद तारिक़ व नगर के अन्य चिकित्सक जैसे बाल रोग विशेषग हड्डी रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं हिर्दय रोग व कुशल सर्जन उपस्थित रहेंगे अतः नगर वासियों व ग्रामवासियो से निवेदन है की इस निशुल्क शिविर में पहुँच कर लाभ उठाएं l
mohammad kasim