महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की कार ने महिला को रौंदा मौत,तीन वाहन क्षतिग्रस्त JAUNPUR NEWS
JAUNPUR ACCIDENT NEWS मुंगराबादशाहपुर। महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही दर्शनार्थियों की कार दवा लेने आई महिला को रौद दिया जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। श्रद्धालुओं के कार की टक्कर से दो कार और एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे की वजह कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
महाकुंभ प्रयागराज से स्नान कर श्रद्धालुओं की कार आजमगढ़ जा रही थी।कार प्रतापगढ़ मार्ग गौरैयाडीह (सटवां)के पास पहुंची ही थी कि कार अनियंत्रित हो गई कार अनियंत्रित होते ही दवा लेने आई महिला गेना देवी (50) निवासी ग्राम पकड़ी को कुचल दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।कार अनियंत्रित होकर दो कार व मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया।हादसे के बाद अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई ।हादसे के बाद लोगों ने देखा तो गेना देवी की मौत हो चुकी थी ।स्थानीय लोगों ने कार सवार लोगों को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और और कार सवार लोगों को थाने ले आई।इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि हादसे में महिला की जान चली गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।