जौनपुर। हम जनमानस को शाकाहारी और सदाचारी बनने के लिए जय गुरुदेव संगत जौनपुर की शुक्रवार की देर शाम शाकाहार और सदाचार प्रचार यात्रा का समापन हुआ। बाबा जयगुरूदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत जी महाराज के आह्वान पर संगत ने नशामुक्ति के लिए जागरूक किया। यह यात्रा केराकत, सुइथाकला के पट्टी नरेंद्रपुर, रामपुर मड़ियाहूं, मछलीशहर, बदलापुर, शाहगंज और सदर तहसील से होते हुए केराकत में संपन्न हुई।इस यात्रा के माध्यम से शाकाहार और सदाचार को जन-जन तक पहुंचाकर आने वाली मुसीबतों से लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। भगवान की भक्ति के लिए मिला मानव मंदिर को मांस, मछली, अंडा, शराब आदि के सेवन से बचने का संदेश दिया गया। मौके पर केशव देव तिवारी, डॉ. अवधेश मिश्रा, जटाशंकर तिवारी ,संतोष सिंह, शिवचंद विश्वकर्मा ,संतोष शर्मा, राम आसरे तिवारी, बृजेश मौर्य, संजय सिंह ,सुनील दत्त सिंह ,हरी लाल राजभर आदि मौजूद रहे।