Thursday, April 24, 2025
Homeक्राइमअंतर्जनपदीय गौ-तस्कर देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार

अंतर्जनपदीय गौ-तस्कर देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस टीम ने रविवार को एक अंतर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। थाने लाकर विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि रविवार को करीब 10:55 बजे खास मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर के समीप एक शातिर किस्म का गौ-तस्कर मौजूद है l

उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव व कांस्टेबल शुभम त्यागी के साथ मौके पर पहुँचकर मुखबीर के निशानदेही पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद अलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय बताया। जिसकी तलाशी के दौरान 315 बोर देशी कट्टा व एक अदद कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध खेतासराय, खुटहन व अयोध्या के बीकानेर थाने में गम्भीर धाराओं में अभियुक्त पंजीकृत है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments