JAUNPUR NEWS जौनपुर : राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंधक महोदय डॉक्टर सत्यराम प्रजापति जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर ओम प्रकाश दुबे, समाजशास्त्र विभाग के द्वारा किया गया, जिसमें अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विजय प्रताप तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजन के चारों इकाई की तरफ से संयुक्त रूप से प्रबंधक महोदय को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते देते हुए छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया, उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल जीवन की कामना किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते देते हुए छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया, उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल जीवन की कामना किया।इसके पूर्व महाविद्यालय के छात्रावास में योजना के प्रथम दिन प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर ओम प्रकाश, स्वयं यादव,संतोष शुक्ला, शशिकांत सहित समस्त स्वयं सेवक एवं सेविकाएं उपस्थित रही।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मधु पाठक ने एवं आभार डॉक्टर यदुवंश कुमार ने ज्ञापित किया।