गभिरन में प्रसव कक्ष बनने से गर्भवती महिलाओं को होगी सुविधा – डॉ आरिफ खान
खुटहन [ जौनपुर] मंगलवार को गभिरन में जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बने प्रसव कक्ष का उद्घाटन डॉ आरिफ खान अधीक्षक खुटहन के हाथों किया गया इस दौरान आशाये व समस्त स्टाफ मौजूद रहाडा आरिफ खान ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कक्ष बन जाने से क्षेत्रीय गर्भवती महिलाओं को सुविधा होगीटिकरी कला की प्रधान श्री मती शशिकला सिंह जी ने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताते हुए कहा कि प्रसव कक्ष के लिए हम सभी प्रयास कर रहे थे आज जाकर पूरा हुआ l