Wednesday, March 12, 2025
Homeधर्मरमजान महीने को लेकर नन्हे बच्चों के हौसले बुलंद

रमजान महीने को लेकर नन्हे बच्चों के हौसले बुलंद

शाहगंज, जौनपुर। शनिवार को सूर्यास्त के बाद चंद्रमा दर्शन के उपरांत पवित्र माह रमजान का आरंभ हो गया इसके बाद लोगों में रमजान को लेकर उत्साह देखने को मिला।


आपको बता दे की रमजान बरकत और इबादत का महीना माना जाता है. जहा सभी मुसलमान रोजा रख कर इबादत करते हैं और अपने और देश की खुशहाली की दुआ करते हैं. हर मुसलमान के बच्चों पर 5 साल की उम्र से रोजा और नमाज फर्ज हो जाता है। इसी क्रम में क्षेत्र के बड़ा गांव निवासी मोहम्मद आसिफ पत्रकार का 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद काशिफ, (अलहम्द) रविवार को अपना पहला रोज़ा मुकम्मल किया।


मोहम्मद काशिफ के दादा अलाउद्दीन ने बताया हमारे परिवार के लगभग सभी बच्चों ने मौसम चाहे जैसा भी रहे अपने 5 साल की आयु में अपना पहला रोज़ा मुकम्मल किया है।

इसी के तहत जवाहर नगर की रहने वाली 5 साल की नायरा खान अपनी जिंदगी का पहला रोजा रख कर दीन इस्लाम के बताए रास्ते पर चल पड़ी है. वही नायरा खान के लिए उसके घर वालों ने लजीज पकवान बनाए थे. नायरा खान के पिता अमजद खान का कहना है कि हम लोगों ने शुरु से ही अपने बच्चों को दीनी और दुनियाई तालीम दी है. ताकि हमारे बच्चे जिंदगी के दोनों सफर में कामयाबी हासिल कर सके। दूसरी तरफ नगर के पूर्वी कौड़िया निवासी मोहम्मद अली 5 वर्षीय पुत्र मुराद अली बंटी ने अपना पहला रोजा मुकम्मल कर लिया जिसको लेकर परिवार में हर्ष है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments