Sunday, July 27, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाअटेवा प्रतिनिधि मंडल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य सभा सांसद...

अटेवा प्रतिनिधि मंडल ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए राज्य सभा सांसद को सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News : live जौनपुर । पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के लोगो ने सांसद को ज्ञापन बुधवार को ज्ञापन सौंपा है अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने सत्ता पक्ष की राज्य सभा सांसद माननीया श्रीमती सीमा द्विवेदी जी से मुलाकात किया और उनसे पेंशन आंदोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आग्रह किया जिसे आदरणीया सांसद जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। सांसद जी ने कहा कि पेंशन कर्मचारियों का नैतिक एवं संवैधानिक अधिकार है , बुढ़ापे में सम्मान पूर्वक जीवन जीने का आधार है। सांसद जी ने अटेवा प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि वह पेंशन मुद्दे को सदन में उठाने के साथ साथ प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से और वित्त मंत्री जी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर पेंशन बहाली आंदोलन में हर सम्भव सहयोग प्रदान करेंगी। उन्होंने सिर्फ आश्वासन ही नहीं दिया बल्कि तत्काल प्रधानमंत्री जी को पत्र भी लिखवाया। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व जिला संयोजक चन्दन सिंह ने किया ।प्रतिनिधि मण्डल में जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष सुजानगंज लाल रत्नाकर उपाध्याय, संजीव कुमार मिश्र ब्लॉक महामंत्री सुनील कुमार यादव प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह जिला प्रचार मंत्री राजीव कुमार त्रिपाठी अमित कुमार उपाध्याय संजीव कुमार मिश्र सत्य प्रकाश मिश्र बाबू नाथ तिवारी मीडिया प्रभारी विनय मिश्र विवेक सिंह प्रमोद सिंह दिनेश सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी साथी मौजूद रहे।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments