Thursday, October 16, 2025
Homeक्राइमjaunpur Crime: देशी कट्टा कारतूस के साथ गौ-तस्कर गिरफ्तार

jaunpur Crime: देशी कट्टा कारतूस के साथ गौ-तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ दो दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज

JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय पुलिस टीम द्वार एक शातिर किस्म के गौ-तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक मोटरसाइकिल व देशी कट्टा व कारतूस बरामद करने का दावा किया है। पुलिस टीम को मुखबीर की सूचना पर यह सफलता हासिल हुई है। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 22:55 बजे मुखबीर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक हिस्ट्रीशीटर शातिर किस्म का गौ-तस्कर सुम्बलपुर तालाब के समीप होकर गुजरेगा। हरक्क्त में आयी पुलिस टीम मौके पर पहुँच गयी। एक बाइक को संदिग्ध दिखाई देने पर पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद मसरूर पुत्र मोहम्मद महफूज़ निवासी लखमापुर थाना खेतासराय बताया। जिसके पास से एक देश कट्टा व कारतूस बरामद हुआ तथा एक मोटरसाइकिल (एचएफ डीलक्स) काले रंग की जिस पर कूटरचित नम्बर प्लेट था। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूछताछ में जनपद प्रतापगढ़ में भैंस चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल होना बताया। यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। इसके खिलाफ जनपद व प्रदेश के अन्य जनपदों में दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। इसके विरुद्ध विधिक कार्यवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय, हेडकांस्टेबल राजकुमार व हेड कांस्टेबल नफीस अहमद सिद्दीक़ी शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments