खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय ने की श्रद्धालुओं से अपील
खेतासराय (जौनपुर) महाकुंभ में स्नान का पुण्य लाभ न ले पाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक शुभ अवसर आया है। त्रिवेणी संगम, प्रयागराज से लाया गया अमृत जल अब खेतासराय में उपलब्ध है, जिससे श्रद्धालु अपनी आस्था और श्रद्धा के साथ लाभ उठा सकते हैं।
खेतासराय थाना परिसर में संगम का पवित्र जल सुरक्षित रखा गया है, जहां से श्रद्धालु इसे प्राप्त कर सकते हैं। थानाध्यक्ष रामाश्रय ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे अपने जल पात्र (बर्तन) लेकर आएं और इस पुण्य जल को प्राप्त करें।
संगम जल का महत्व
हिंदू धर्म में त्रिवेणी संगम को अत्यंत पवित्र माना जाता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम होता है। मान्यता है कि संगम में स्नान करने या इसका जल ग्रहण करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जो श्रद्धालु किसी कारणवश महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए हैं, वे इस जल को घर ले जाकर पूजन कर सकते हैं और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
थानाध्यक्ष की अपील
थानाध्यक्ष रामाश्रय ने कहा कि महाकुंभ में हर व्यक्ति नहीं जा सकता, लेकिन श्रद्धा की कोई सीमा नहीं होती। संगम का यह पवित्र जल उनके लिए विशेष रूप से मंगवाया गया है जो महाकुंभ स्नान से वंचित रह गए। सभी श्रद्धालु थाना परिसर आकर अपनी आस्था अनुसार जल प्राप्त करें।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे शांतिपूर्वक और सुव्यवस्थित तरीके से जल प्राप्त करें। यह जल पूरी श्रद्धा के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
जल वितरण का समय
श्रद्धालु सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थाना परिसर से जल प्राप्त कर सकते हैं, अमृत जल वितरण का कार्यक्रम बुधवार से किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुँचकर अमृत जल प्राप्त कर लें।