JAUNPUR Crime NEWSजौनपुर । रामपुर पुलिस ने होली त्यौहार के त्योहार को देखते हुए 09 ट्रब्ल्स मेकर्स को गिरफ्तार कर लाल कार्ड दे दिया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 देवानन्द के नेतृत्व में उप निरीक्षक हीरामणि दूबे मय हमराह का0 रामेश्वर यादव के द्वारा चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि जमालापुर बाजार में पिछले वर्ष होली त्यौहार में बात विवाद हुआ था, इस वर्ष भी होली त्यौहार के मद्देनजर आपस में कहासुनी व कसीदगी व्याप्त है, शांति भंग का प्रबल संभावना है। मौके पर मौजूद उभय पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया किन्तु मानने को कासिर रहे । एवं दूसरे प्रकरण में उ0नि0 कमलेश कुमार मय हमराह का0 पंकज यादव द्वारा प्रथम पक्ष केहबीब पुत्र स्व0 जब्बार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी आशानन्दनपुर थाना रामपुर द्वितीय पक्ष के. बसन्त लाल गौड पुत्र स्व0 देवीचरन गौड़ उम्र करीब 59 वर्ष नि0गण भिऊरा थाना रामपुर जौनपुर को अन्तर्गत धारा 170 BNSS में हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया। अभि0गण को लाल कार्ड देकर आवश्यक हिदायत मुनासिब किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- मंगला प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 छोटेलाल गुप्ता उम्र करीब 44 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- बन्टी जायसवाल पुत्र सियाराम जायसवाल उम्र करीब 39 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- प्रमोद कुमार उर्फ रन्जू गौतम पुत्र राधेश्याम उम्र करीब 34 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- गोरखनाथ पुत्र स्व0 रामलखन उम्र करीब 44 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- गुलाबचन्द उर्फ खलीफा पुत्र हरिलाल उम्र करीब 33 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- रजनीश उर्फ राहुल गौतम पुत्र लालमणि गौतम उम्र करीब 27 वर्ष निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- सतीश उर्फ मुंकर पुत्र स्व0 पन्नालाल निवासी जमालापुर थाना रामपुर जौनपुर ।
- हबीब पुत्र स्व0 जब्बार उम्र करीब 48 वर्ष निवासी आशानन्दनपुर थाना रामपुर जौनपुर।
- बसन्त लाल गौड पुत्र स्व0देवीचरन गौड़ उम्र करीब 59 वर्ष नि0गण भिऊरा थाना रामपुर जौनपुर।