जौनपुर से बहराइच जा रहा था युवक
- मनेछा के पास गिरा पड़ा था, कुत्तों के भौंकने पर वहाँ पहुँचे ग्रामीण
खेतासराय(जौनपुर) वाराणसी-अयोध्या रेलवे प्रखंड पर स्थित मनेछा रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक शनिवार की देर शाम ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में इलाज कराया जिसे बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। उक्त घायल युवक के सिर में काफी गम्भीर चोट आयी हुई थी, जिसके पास से इंटरसिटी एक्सप्रेस का एक रेलवे टिकट मिला जो जौनपुर से बहराइच के लिये था। देखने में उसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष लग रही थी। पुलिस उसकी पहचान करने में जुट गई गई, शव को मर्चरी हाउस में सुरक्षित रख लिया गया है फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है जिसका शिनाख्त करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है।