Auction of seized food grains will be held on March 19,jaunpur news
JAUNPUR NEWS जौनपुर 10 मार्च,अप्रैल दो हजार पंद्रह को अपरान्ह 12ः50 बजे ग्रामसभा-राजापुर परियत विकासखंड व थाना -बरसठी ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों द्वारा ग्रामसभा-राजापुर परियत के कोटेदार रामसेवक द्वारा अंकित बिल्डिग मेटेरियल रसूलहा बाजार के सामने उतारा गया खाद्यान्न 41 बोरी गेहू (मात्रा 20.28 कु0). 77 बोरी चावल (38.12 कु०) जो थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा थाना-बरसठी में रखा गया था, को जब्त करते हुए विपणन निरीक्षक, बरसठी की सुपुर्दगी में दिया गया था। उक्त खाद्यान्न को मा० न्यायालय, कलेक्ट्रेट / जिला मजिस्ट्रेट, जौनपुर द्वारा अपने आदेश 23 अक्टूबर 2017 द्वारा जब्त करते हुए नियमानुसार विक्री कराते हुए निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने अवगत कराया है कि उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी के आदेश 24 फरवरी के अनुपालन में गठित समिति के माध्यम से नीलामी द्वारा उक्त खाद्यान्न का निस्तारण किया जाना है। समिति द्वारा 01 मार्च को बैठक में उक्त खाद्यान्न की नीलामी हेतु 19 मार्च समय अपराहन 02ः00 बजे स्थान विपणन गोदाम बरसठी नियत की गयी। इच्छुक व्यक्ति/फर्म/संस्था उक्त नीलामी में निम्न शर्तों के अनुसार प्रतिभाग कर सकते है।
नीलामी में प्रतिभाग करने के पूर्व व्यक्ति/फर्म/संस्था को निर्धारित प्रारूप पर नीलामी में प्रतिभाग करने का आवेदन प्रस्तुत करना होगा तथा आवेदन के साथ धरोहर राशि रूपये 10000.00 का बैंक ड्राफ्ट ’जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर के नाम प्रस्तुत करना होगा। नीलामी प्रक्रिया के समाप्त होने के उपरानत जिसके पक्ष में नीलामी सम्पन्न होगी उसकी धरोहर राशि छोड़कर अन्य व्यक्ति/फर्म/संस्था की धरोहर राशि वापस कर दी जायेगी। जिसके पक्ष में नीलामी सम्पन्न होगी उसकी धरोहर राशि का समायोजन नीलामी राशि में किया जायेगा। नीलामी हेतु आवेदन पर बैंक ड्राफ्ट नीलामी तिथि को नीलामी स्थल पर नीलामी प्रक्रिया के पूर्व जमा किया जाना होगा। नीलामी सम्पन्न होने के एक सप्ताह के अन्दर नीलामी की सम्पूर्ण धनराशि निर्देशानुसार जमा कर खाद्यान्न प्राप्त कर लिया जाना होगा। नीलामी की राशि में कोई कर सम्मिलित नहीं है। यदि नीलामी के उपरान्त उक्त खाद्यान्न पर किसी प्रकार का कर देय होगा तो वह कर सम्बन्धित व्यक्ति / फर्म/संस्था द्वारा देय होगी। अधिगृहीत खाद्यान्न विपणन निरीक्षक हाट केन्द्र बरसठी की अभिरक्षा में है, जिरो इच्छुक व्यक्ति फर्म/संस्था/किसी भी कार्यदिवस में देख सकता है। नीलामी के सम्बन्ध में किसी भी प्रकरण के विवाद की स्थिति में नीलामी समिति का निर्णय अंतिम होगा।