जौनपुर। पूर्वांचल वेलनेस हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया रवि हेल्थ केयर सेन्टर लपरी गाँव में पुर्वांचल वेलनेस हास्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एण्ड रिसर्च सेंटर की तरफ से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा असलम एम बी बी एस एमसीडी अपनी पूरी टीम के साथ मरीजों का इलाज दवा व परामर्श शिविर आयोजन में पहुँच कर नि:शुल्क सेवा प्रदान किये। उनकी टीम में निशित कुमार सिन्हा एम बी बी एस एम एस डा प्रमोद हड्डी एवं जोड़ रोग बिषेशज्ञ उपस्थित रहे। लपरी गाँव तथा अगल बगल गाँव के तमाम मरीज उपस्थित होकर अपना इलाज कराया तथा दवा व परामर्श का लाभ उठाया। डा असलम ने कहा कि पूरे रमजान भर नि:शुल्क ओ पी डी अपने पुर्वांचल वेलनेस हास्पिटल जो लखनऊ रोड मुराद गंज तिराहा नयी गंज जौनपुर में स्थित है चलाता रहूँगा। जिससे रोग से ग्रसित रोगी नौ बजे से बारह बजे तक सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
इस नि:शुल्क शिविर का आयोजन यूट्यूबर कवि संतोष द्वारा किया गया। तथा ग्राम प्रधान इरफान प्रेम यादव पुर्व प्रधान डा रविशंकर प्रजापति अभिषेक कुमार डा शंकर मो अली का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कवि संतोष द्वारा किया गया।
इन्द्रेश यादव