FREE RATION वितरण UPDATE मार्च 2025

0
FREE RATION वितरण UPDATE मार्च 2025
FREE RATION वितरण UPDATE मार्च 2025

FREE RATION UPDATE जौनपुर 25 मार्च : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत माह-मार्च, के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न, बाजरा के निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमास (जनवरी, फरवरी व मार्च, ) के सापेक्ष चीनी के वितरण की तिथि 11 मार्च से 25 मार्च तक निर्धारित की गयी थी, किन्तु कतिपय जनपदों में उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण न होने के कारण जनपद के समस्त लाभार्थियों को उपरोक्त वस्तुओं का वितरण 25 मार्च तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में शासन के द्वारा वितरण की तिथि-30 मार्च तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।


जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा 30 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजना के वितरण की अन्तिम तिथि 30 मार्च होगी।अतः पूर्व निर्धारित तिथि दिनांक-25 मार्च के साथ-साथ 30 मार्च को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।


तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए हुए 30 मार्च तक नियमानुसार लाभार्थियों/राशनकार्डधारकों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।

यह भी पढ़े : JAUNPUR वेब पोर्टल वेबसाइट लांच 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here