Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR वेब पोर्टल वेबसाइट लांच 

JAUNPUR वेब पोर्टल वेबसाइट लांच 

Jaunpur web portal website launched

JAUNPUR NEWS जौनपुर : केंद्र सरकार के सफल 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जनपद में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का भव्य शुभारंभ कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंत्री नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्त्रोत विभाग श्री ए0के0 शर्मा विधायक मड़ियाहूं डा0 आर के पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह ’’प्रिंशू’’, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, डा. अजय सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्रीमती मनोरमा मौर्या, पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अन्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


मंत्री के द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत जनपद से कुल 295 लाभार्थियों को लगभग रु 13 करोड़ 17 लाख का ऋण वितरण एवं ओडीओपी टूल किट प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत टूल किट वितरण, प्रमाण-पत्र तथा सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा जौनपुर का वेब पोर्टल वेबसाइट लांच मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया। मंत्री के द्वारा उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली समूहों की बीसी सखियों को सम्मानित किया गया और करीब लगभग 3 करोड़ 23 लाख का डेमो चेक दिया गया।


मंत्री के द्वारा कहा गया कि इस दिव्य कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट आठ वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाए। आठ वर्ष के कार्यकाल के दौरान शासन के द्वारा सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही लक्ष्मी जी का निवास होता है मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले उद्बोधन में ही इसका उल्लेख किया गया था। दस वषों में स्वच्छता का मुददा ज्वलंत मुद्दा बनकर उबरा अब लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहे है। उन्होने अब तक शासन के द्वारा किये गये कार्यो तथा देश के विकास में हुए परिवर्तन का उल्लेख करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने भगीरथ के जैसा प्रयास किया है। महाकुम्भ की सफलता इस बात का द्योतक है कि हम विकास के साथ साथ अपनी संस्कृति और परम्परा को सहेज रहे है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना काल में किसानों गरीबों को निःशुल्क अन्न वितरण किया गया। पात्रों को आवास दिया गया, आज हर गांव हर शहर में विद्युत, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाए मिल रही है। जनपद में 12 लाख से अधिक लोगो का आयुष्मान कार्ड बन चुका है। आज सामूहिक रूप से उद्यमियों को 13 करोड़ का प्रतीकात्मक चेक दिया गया है। हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है, शासन प्रतिबद्व है कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचें।


विधायक मडियाहॅू ने विधानसभा क्षेत्र मडियाहॅू में भदोही-मडियाहॅू मार्ग तथा विद्युत के क्षेत्र में विकास पर शासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।सदस्य विधान परिषद ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण हो रहे है मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा, सुशासन के साथ ही आस्था संस्कृति और परम्परा का समावेश रहा। आम जन के चेहरे पर मुस्कान की प्रतिबद्वता के साथ लोक कल्याण की योजनाओं को संचालित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 शासन के 8 वर्ष पूर्ण हुए है सेवा, सुरक्षा, सुशासन की अप्रतिम विकास और समरसता के 8 वर्ष में गरीबी उन्मूलन विकास आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है।


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गयी प्रर्दशनी का मंत्री द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए जिसका अवलोकन मा0 मंत्री जी के द्वारा किया गया।सूचना एवं संस्कृति विभाग के कलाकर अजय प्रकाश के द्वारा नुक्क्ड़ नाटक और अशोक सोनकर जौनपुर के द्वारा लोकगीत गायन के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।


मत्री के द्वारा उत्कृष्ण कार्य करने वाली बीसी सखियों बैक सखियों को सम्मानित किया गया। जनपद में सबसे अधिक निवेश करने वाले, सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले, मसाला उत्पादन करने वाले, खाद्य प्रशंसकरण, मत्स्य उत्पादन सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का शाल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  05 छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया।


महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा “एक जनपद, एक उत्पाद“ योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गयी। बेसिक शिक्षा विभाग से दीपिका विश्वकर्मा के द्वारा रश्मिरथी का पाठ, द्वारा श्रुतलेख में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर साक्षी गौतम को प्रोत्साहित किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की विगत 8 वर्ष की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की विगत 10 वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को जागरूक करने हेतु विभागों के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम सहित अन्य अधिकारीगण, आमजनमानस मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments