एडवोकेट कुसुम सिंह ऑफिस पर बुलाकर महिला को पर्स की सुपुर्द
खेतासराय (जौनपुर) एक दौर जहां स्वार्थ और लालच ने इंसानियत को कमजोर कर दिया है, वही कस्बा स्थित जय माँ अम्बे इण्डेन गैस एजेंसी की मालकिन कुसुम सिंह (एडवोकेट) ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक महिला का खोया हुआ पर्स उसके को लौटा दिया। इस नेक काम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, अहिरोपरशुरामपुर निवासी तरीकुन निशां बुधवार को खेतासराय बाजार आयी थी। बाजार करके वापिस ऑटो के माध्यम से घर वापिस जा रही थी इसी दौरान बीच रास्ते सोंधी ब्लॉक के समीप पर्स गिर गया जिसका भनक महिला को नहीं लगी।
इसी बीच जय माँ अम्बे इण्डेन गैस एजेंसी की संचालिका कुसुम सिंह अपने बच्चे को स्कूल से लेकर घर जा रही थी तभी उन्हें रास्ते में एक पर्स पड़ा मिला। पर्स खोलकर देखने पर उसमें कुछ नकदी और आधार कार्ड था। जिसको लेकर ऑफिस चली गई जहाँ से वह अपने वर्कर से आधार कार्ड के माध्यम से महिला को सम्पर्क किया। महिला को सूचना मिलते ही उनका खोया हुआ पर्स मिल गया है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुरुवार की सुबह महिला गैस एजेंसी ऑफिस पर आकर पर्स ली। जो क्षेत्र में ईमानदारी की जमकर तारीफ की। कुछ लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज में विश्वास और मानवता को बनाए रखने में मदद करती हैं। पर्स मिलते ही महिला के चेहरे पर खुशी छा गयी और शुक्रिया अदा किया।