Thursday, April 24, 2025
Homeन्यूज़शिक्षामेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के गुरैनी स्थित श्री रामदेव विद्या मंदिर में बुधवार को अंकपत्र व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता मनीष गुप्ता, ग्राम प्रधान बाबर सिद्दीकी उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यार्थियों को उक्त अतिथियों ने अंक-पत्र और पुरस्कार प्रदान कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे, वहीं उनके अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की सफलता पर गर्व महसूस किया।

पुरस्कृत छात्र-छात्राओं की सूची

कक्षा 1: प्रथम – उज्जवल राव, द्वितीय – आरोही गुप्ता
कक्षा 2: प्रथम – श्रेया बिंद, द्वितीय – अदिति यादव
कक्षा 3: प्रथम – आस्था यादव, द्वितीय – अर्पिता विश्वकर्मा
कक्षा 4: प्रथम – अनुराग यादव, द्वितीय – शिवम यादव
कक्षा 5: प्रथम – आकाश विश्वकर्मा, द्वितीय – राजलक्ष्मी
कक्षा 6: प्रथम – आंचल यादव, द्वितीय – आरूषी यादव
कक्षा 7: प्रथम – लवली यादव, द्वितीय – साधना गौतम
कक्षा 8: प्रथम – अनामिका विश्वकर्मा, द्वितीय – तनिष्का यादव

अतिथियों ने किया मेधावियों का उत्साहवर्धन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. अमलेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के उज्ज्वल भविष्य का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों से परिश्रम और अनुशासन को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाने का आह्वान किया।

वही मनीष गुप्ता (मण्डल महामंत्री खेतासराय) ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल परीक्षा पास करने का माध्यम नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने का साधन भी है। उन्होंने बच्चों से ज्ञान और नैतिकता का संयोग बनाकर आगे बढ़ने की सलाह दी।

ग्राम प्रधान बाबर सिद्दीकी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल आने वाले छात्र देश के भविष्य हैं। उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि उनके नैतिक और मानसिक विकास पर भी ध्यान दें।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री राजदेव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से न केवल विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि अन्य छात्रों को भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है, छात्रों की रुचि और समपर्ण बढ़ता है, जिससे उनके समग्र विकास में सहायता मिलती है।

विद्यालय प्रबंधक ने जताया आभार

विद्यालय के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले वर्षों में यह परंपरा और अधिक भव्य रूप में आगे बढ़ेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक मिश्रा ने किया और अंत में प्रधानाचार्य सरोज यादव ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समारोह का समापन किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments