The body of Ghurhu Bind is coming from Pakistan to JAUNPUR, the administration will provide all possible help
जौनपुर :जनपद के बसीरहा गांव निवासी मछुआरे घुरहू बिंद जो पाकिस्तान जेल में बंद थे तथा उनकी मृत्यु पाकिस्तान के कराची जेल में हुई है, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने अवगत कराया गया है कि उनके पैतृक गांव में पार्थिव शरीर पहुंचने के पश्चात संवेदनशीलता बरतते हुए परिवार की हर संभव मदद की जाए। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश है कि ऐसे लोग जो गरीब है जो जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत आते हैं उनका सत्यापन कराया जाए तथा उनको विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आच्छादित किया जाए।
इसी क्रम में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसके अंतर्गत तहसीलदार, मत्स्य अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी को सत्यापन हेतु उनके गांव भेजा गया। इसके पश्चात निर्णय लिया गया कि जैसे ही पार्थिव शरीर आएगी, उपरोक्तानुसार परिवार को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सुविधाएं दी जाएगी इसके साथ ही परिवार की आर्थिक स्थितियों का, परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए मृतक के परिवार को माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिए जाने हेतु सर्वेक्षण कराने तथा विधवा पेंशन का भी फॉर्म भरवाने के निर्देश दिए गए। मृतक के परिवार के बच्चों को मत्स्य विभाग योजना अंतर्गत तथा समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत योजनाओं से आच्छादित कर दिया जाएगा। इस दुख की घड़ी में परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।