JAUNPUR NEWS: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी अम्बेडकर तिराहा से वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने नगर पालिका परिषद जौनपुर के एक लिपिक को घुस लेते गिरफ्तार कर लिया है l नगर कोतवाली क्षेत्र के ओलन्दगंज मोहल्ले के निवासी आशुतोष अस्थाना की पत्नी रीना अस्थाना की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसका मुकदमा न्यायाल कोर्ट में पत्रावली समिट करने के लिए नगर पालिका का लिपिक व न्यायालय पैरोकार संतोष राव पचास हजार रुपये की मांग की थी l
आशुतोष ने दो किस्तो में बीस -बीस हजार रुपये दे चुके थे lइसके बाद भी उसने पत्रावली कोर्ट में समिट नही किया तथा 10 हजार रुपये और मांग रहा था शिकायत कर्ता ने बताया कि गुरुवार को एन्टी करप्शन वाराणसी से सम्पर्क किया ।एंटी करप्सन टीम ने पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लिपिक को अम्बेडकर तिराहा के पास से गिरफ्तार करके लाइन बाजार थाने पर ले जाकर लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गिरफ्तार करने वाली एंटी करप्शन टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह,समेत टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।