शाहगंज जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर बसंती देवी आईटीआई पर प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक 21 दिवसीय योग शिविर का कार्यक्रम चल रहा है जो की 21 जून को समापन होगा अतः आप सभी महानुभावों से निवेदन है कि समय पर आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएं इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजकुमार मिश्रा सहसंयोजक आदरणीय हितलाल जी एवं दिवाकर मिश्र योग गुरु के रूप में योगाचार्य मनोज पांडे एवं चंद्रशेखर यादव जी लगातार योग की गंगा बहा रहे हैं आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाह गंज में योगा दिवस मनाया गया। जिसमें हॉस्पिटल के चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ, गर्भवती मरीजों, तीमारदारों इत्यादि के साथ उत्साह पूर्वक सहभाग किया गया।
योग के महत्त्व को बताते हुए डॉ रफ़ीक फारूकी ने बताया कि इससे शारीर निरोग, मन मस्तिष्क स्वस्थ रहते है। डॉ हरिओम डॉ आर बी यादव, डॉ राकेश, डॉ राहुल वर्मा, मोहम्मद अब्बास, जे पी पांडेय, बबीता यादव, प्रमिला , महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार इत्यादि मौजूद रहे।