Wednesday, September 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरSHAHGANJ के वार्डों में जारी है आयुष्मान रजिस्ट्रेशन अभियान

SHAHGANJ के वार्डों में जारी है आयुष्मान रजिस्ट्रेशन अभियान

SHAHGANJ NEWS शाहगंज (जौनपुर) नगर पालिका क्षेत्र शाहगंज के विभिन्न वार्डों में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र नागरिकों का रजिस्ट्रेशन कार्य तेजी से जारी है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज के अधीक्षक डॉ. रफीक फारूकी ने जानकारी दी कि नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इस योजना से जुड़ सकें।

डॉ फारूकी ने बताया कि 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर पंजीकृत किया जा रहा है, जिससे उन्हें योजना के तहत निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड एवं लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है, ताकि OTP के माध्यम से आधार सत्यापन तुरंत किया जा सके।उन्होंने कहा कि जो पात्र लोग किसी कारणवश अभी तक योजना से वंचित हैं, वे स्वयं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें, अथवा अपने वार्ड की सभासद से मिलकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

डॉ. फारूकी ने बताया कि अब तक 100 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया लगातार वार्ड स्तर पर चल रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जो भी इस योजना के पात्र हैं, वे आगे आकर इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का लाभ अवश्य उठाएं।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को ₹5 लाख तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है, जिसे लेने के लिए आयुष्मान कार्ड आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments