Sunday, July 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News : लेफ्टिनेंट कर्नल और लेखाकार को भाव भीनी श्रद्धांजलि

Jaunpur News : लेफ्टिनेंट कर्नल और लेखाकार को भाव भीनी श्रद्धांजलि

Jaunpur News : Heartfelt tribute to lieutenant colonel and accountant

खुटहन (जौनपुर ) क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल और ब्लाक मुख्यालय पर तैनात लेखाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा गया।

सराय नसीब गांव के मूल निवासी व तीन दसकों से मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में रहने के साथ साथ सेना में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन यादव की हृदय गति रुकने से हुई मौत से आहत क्षेत्र वासियों ने उनके पैतृक आवास पर शोक सभा आयोजित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया।

वक्ताओं ने कहा कि उनका जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित रहा। वहीं ब्लाक मुख्यालय पर तैनात लेखाकार आमोद सिंह की दुर्घटना में घायल होने के पखवाड़ा भर बाद उपचार के दौरान हुई मौत से आहत कर्मचारियों ने ब्लाक सभागार में शोक सभा आयोजित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर रामनाथ यादव, ऋषि कृष्ण मिश्र, बिनोद यादव, बिपिन सिंह,अजय मिश्रा, अखिलेश वर्मा, प्रधान संतलाल सोनी, प्रधान रामदुलार यादव, अच्छेलाल, विजय बहादुर यादव,प्रमोद यादव,हीरालाल जितेन्द्र यादव,राहुल यादव दिनेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, विनय चौरसिया, ओमप्रकाश आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments