समाजवादी पार्टी ने धूमधाम से मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
खेतासराय (जौनपुर) समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया। वही कस्बा के नगर अध्यक्ष सलीम अहमद के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में केक काटा गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और एक-दूसरे को मिठाई, केक खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर चेयरमैन वसीम अहमद ने कहा कि अखिलेश यादव केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि युवाओं के प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रदेश को विकास की नई दिशा दी और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का प्रयास किया। हम लोग मिलकर 2027 में भारी मतों से विजयी बनाकर तोहफा दूँगा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। अंत मे नगर अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता रही है और इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाना पार्टी का उद्देश्य है। इस मौके पर सभासद सतीष यादव त्रिदेव, सभासद विवेक यादव, करमचंद यादव, शमीम अहमद, मोहम्मद आसिफ, शाह फ़हद, गुड्डू यादव, शाहिद, राकेश यादव, मोनू, अजय व अनुराग समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।