अट्ठारह ताजियादारों ने किया प्रतिभाग
खेतासराय (जौनपुर) नगर में सातवीं मोहर्रम के मौके सुन्नी समुदाय द्वारा हज़रत अब्बास अलमबरदार की याद में अलम का जुलूस निकाला गया जो देर शाम पुरानी बाजार से होते हुए तकिया स्थित करबला पहुंचा जहां ताजियादारों ने फातेहा दरूद पढ़ा। नगर में बृहस्पतिवार की दोपहर अलग ताजियादारों द्वारा अपनी अपनी चौक से सातवी मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस सामूहिक रूप से पुरानी बाजार में एकत्रित होकर दुर्गा मंदिर रोड होते हुए तकिया स्थित करबला पहुंचा। जुलूस में शामिल ताजियादार अपने अपने समूह के साथ ढोल व ताशा बजाते अलम के साथ आगे बढ़ रहे थे। जुलूस करबला पहुंच कर समाप्त हुआ जहा से वापस अपने अपने चौक पर जाकर समाप्त हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से सेराज खां, आज़म अशर्फी, इलियास मोनू , सलीम अहमद सब्बू , इकराम खान, तबरेज अशर्फी, एजाज सलमानी, परवेज अंसारी आदि शामिल रहे। जुलूस का संचालन मोहम्मद असलम खान ने किया। प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिऐ मौजूद रहे ।