back to top
Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR:बालिकाओं को 3 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा

JAUNPUR:बालिकाओं को 3 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा

Girls will be given self-defense training for 3 months jaunpur :

JAUNPUR NEWS : विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जायेगा राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), 18 पार्क रोड, लखनऊ द्वारा “रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण“ के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जनपद के चयनित 32 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को 03 माह तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिस हेतु प्रशिक्षक (मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट योग्यताधारी) की आवश्यकता है।

 जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवगत कराया है किइच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रशिक्षण, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों एवं अंक पत्रों की प्रमाणित छायाप्रति 25 जुलाई, 2025 को सायं 5ः00 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय, जौनपुर में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, जौनपुर से प्राप्त किया जा सकता है तथा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025 निर्धारित है।जनपद-जौनपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु प्रशिक्षकों के चयन हेतु 25 जुलाई 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित अंतिम तिथि के उपरान्त कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय, जौनपुर में जमा किया जा सकता है। प्रधानाचार्य द्वारा प्रशिक्षण को तीन माह हेतु अधितकम रू0-15000 मानदेय दिया जायेगा। मानदेय का भुगतान पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से किया जायेगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी। प्रशिक्षण की अवधि प्रतिदिन 40 मिनट निर्धारित है। अभ्यर्थी के विरूद्ध किसी भी न्यायालय में कोई अपराधी मुकदमा लम्बित नही होना चाहिए। प्रशिक्षण हेतु ऐसे खिलाडियों को चयन किया जायेगा जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट, जूडो, ताइक्याडो, कराटे, मान्यता प्राप्त खेल संघ ब्लैक बेल्ट, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर वर्ग में प्रतिभाग किया हुआ खिलाड़ी आवेदन करने हेतु पात्र होगें। चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने का इच्छुक हो। प्रशिक्षक के रूप में यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का ही चयन किया जायेगा। महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक  चयनित किया जायेगा।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments