Jaunpur NEWS: ( शाहगंज ) थाना खुटहन अंतर्गत ग्राम दरना मे बीती शाम दुकानदार को कुछ दबंगों ने मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया भुक्त भोगी उमेश विश्वकर्मा पुत्रः वेदप्रकाश निवासी ग्राम दरना के अनुसार शनि वार की शाम करीब 5 बजे अपनी चाय पान की दुकान पर था कि ग्राम दरना निवासी अजय गौतम पुत्रः राम केवल संगम गौतम पुत्रः राधेश्याम व भागमल पुर निवासी प्रभाकर गौतम पुत्रः बिखरी और दो अन्य ब्यक्ति मेरी दुकान पर गाली गलौज करने लगे तो मैंने मना किया तो आमादा फौजदारी हो गया और सभी लोगों ने मिलकर मुझे मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी वहा मौजूद लोगों ने पहुंचकर मेरी जान बचाई जिसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक थाना खुटहन को दी जा चुकी है।
Jaunpur News, दबंगों ने दुकानदार को पीटा

By News Desk
0
1
- Tags
- jaunpur crime
Previous article
Next article
LATEST ARTICLES