Congress leaders angry over power cuts,jaunpur news
JAUNPUR NEWS IN HINDI : खुटहन [जौनपुर ] बिजली कटौती की समस्या को लेकर दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को विद्युत उपकेंद्र पिलकिछा का घेराव किया।कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मिश्र ने बताया कि इस समय धान की रोपाई चल रही है लगातार बिजली कटौती से किसानों का नुकसान हो रहा है इसके अलावा दर्जनों ट्रांसफार्मर जले हुए हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सधनपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई।इस बीच कांग्रेसी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहें परवेज अहमद विश्राम राम शैलेन्द्र यादव आशीष तिवारी आशुतोष उपाध्याय बबलू सिंह संजय उपाध्याय श्रीनाथ यादव रुमान खान मौजूद रहे l
यह भी पढ़े :JAUNPUR NEWS,रूट डायवर्जन व्यवस्था 4 अगस्त तक लागू रहेगी