Monday, January 12, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR ट्रैक्टर मिस्त्री सरोज पाठक गोली हत्याकांड में 3 गिरफ्तार  

JAUNPUR ट्रैक्टर मिस्त्री सरोज पाठक गोली हत्याकांड में 3 गिरफ्तार  

Tractor mechanic Saroj Pathak, 3 arrested in shooting murder case jaunpur

JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर l थाना तेजी बाजार पुलिस ने ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन नामजद अभियुक्त को घटना के दो घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को तेजी बाजार  थाना क्षेत्र के बरईपार सिकरारा मेन रोड पर ग्राम सकरदेल्हा पाइप फैक्ट्री के पास में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, प्राप्त सूचना पर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर पुलिस टीम, थाना तेजी बाजार पुलिस टीम एवं अन्य टीमें पहुँची,तो पाया कि किसी ट्रैक्टर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी l  

शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने पर मृतक की पहचान सरोज पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक निवासी  हरिगांव थाना सिकरारा (जो बरईपार में गैरेज में काम करते थे, काम करके घर लौट रहे थे) के रूप में हुई, घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, मृतक के पुत्र अजीत पाठक की तहरीर पर मु0अ0सं0-111/2025 धारा-103(1) BNS बनाम तीन  नामजद घनश्याम पाठक पुत्र जयराम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा, अदीप पाठक पुत्र घनश्याम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा ,नागेंद्र पाठक पुत्र आसाराम पाठक निवासी हरिगाँव थाना सिकरारा व कुछ अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर मुखबिर की सूचना पर नामजद तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी  है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments