खेतासराय (जौनपुर) खेतासराय थाना परिसर में शुक्रवार को सामाजिक एवं धार्मिक संगठन दावत-ए-इस्लामी हिन्द के समाज सेवा विभाग द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाएं जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत थाना परिसर में चंपा, चमेली और गुड़हल के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने भी पौधारोपण में भाग लेकर आयोजन को प्रोत्साहित किया।
संस्था के जिला प्रभारी हाफिज मोहसिन ने कहा कि दावत-ए-इस्लामी इंडिया का उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें वृक्ष बनाकर उनकी नियमित देखभाल करना है ताकि देश को हरा-भरा और सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि संस्था देशभर में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े ऐसे कई जनहितकारी कार्यक्रम चला रही है। इस अवसर पर हाफिज मुकीम, सैयद तारिक, मोहम्मद अदनान समेत कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण कर प्रकृति को संरक्षित रखने की शपथ ली।