पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, मामले की जांच जारी
खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के सुंबुलपुर गांव में एक पूर्व प्रधान पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। गांव निवासी लाल मोहम्मद पुत्र शाह मोहम्मद ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि पूर्व प्रधान मतलूब खान ने वर्ष 2018 में उसे पट्टा की जमीन दिलाने के नाम पर 65 हजार रुपये लिए थे। लेकिन न तो उसे जमीन मिली और न ही पैसे वापस किए गए।
पीड़ित के अनुसार, बीते कई वर्षों से वह अपने पैसे की वापसी के लिए पूर्व प्रधान से लगातार गुहार लगा रहा था, लेकिन आरोपी हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर टालता रहा। आठ जुलाई को जब उसने एक बार फिर पूर्व प्रधान से अपनी रकम की मांग की तो मतलूब खान भड़क गया और खुलेआम गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया।
घटना से आहत होकर उसी दिन लाल मोहम्मद ने खेतासराय थाने में पूरे मामले की तहरीर दी। पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष खेतासराय ने बताया कि मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।