Khetasarai police arrested seven accused jaunpur crime
JAUNPUR CRIME NEWS खेतासराय (जौनपुर): शनिवार को मानीकलां गांव में जमीनी विवाद को लेकर उपजे तनाव के बीच खेतासराय पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में पाबंद कर चालान न्यायालय भेजा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक रामासरे राय ने बताया कि मानीकलां गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए रामधनी (30), जगदीश प्रसाद (57), सुरेंद्र कुमार (45), राजेश यादव (37), मोहित कुमार (27), चुन्ना लाल यादव (56) और राजेंद्र यादव (48) को गिरफ्तार किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी को पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामासरे राय के साथ उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय और कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव भी शामिल रहे।