श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
[ शाहगंज ] श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज, घाटमपुर में सोमवार को एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक डॉ. जे.पी. दुबे और प्रधानाचार्य श्री अलख निरंजन पांडेय ने स्वयं पौधारोपण कर किया।
इस अवसर पर डॉ. जे.पी. दुबे ने कहा कि “हमारे कॉलेज की परंपरा रही है कि हम प्रत्येक छात्र को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हैं। छात्रों को प्रेरित किया जाता है कि वे अपने जन्मदिन अथवा विशेष अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं। पिछले कुछ वर्षों में हजारों पौधे लगाए जा चुके हैं।”कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधों को कॉलेज परिसर में लगाया गया। इतिहास प्रवक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार, अनूप तिवारी, अंकित दुबे, अनिल श्रीवास्तव, अजय कुमार, दीपक शर्मा, रागिनी सिंह, साक्षी पांडे, विनय प्रजापति, श्रीमती नीतू सिंह, पूजा तिवारी और दीप्ति यादव सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कॉलेज के पर्यावरण संरक्षण अभियान की सभी ने सराहना की और इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति गहरी रुचि और सजगता दिखाई दी, जो भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है।