The bike rider was attacked with an axe and killed after water splashed on him in Khuthan in junpur
JAUNPUR CRIME खुटहन जौनपुर : शनिवार की देर शाम गौसपुर बाजार के पास बाइक से बरसात के पानी का छींटा पड़ जाने से आक्रोशित व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर बाइक सवार युवक को मौत के घाट उतार दिया।
शेखपुर सुतौली गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष यादव पुत्र जयनाथ शनिवार की शाम लगभग आठ बजे बाइक से डीजल खरीदने के लिए खुटहन आ रहे थे। गौसपुर बाजार के पास चंद्र भान यादव की पाही है। वे सड़क की पटरी पर खड़े थे। सड़क पर जमे बरसात के पानी में उनकी बाइक चली गई। रफ़्तार तेज होने के चलते पानी का छींटा बगल खड़े गौसपुर निवासी चंन्द्रभान पर पड़ गया। दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। आक्रोश में आये चंद्रभान पाही पर जाकर वहां रखी कुल्हाड़ी उठा लाये। कुल्हाड़ी से सिर पर वार से संतोष सड़क पर गिर बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे स्वजन उसे उपचार हेतु सीएचसी ले गए। जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहां देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया