Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR,171.49 लाख की 6 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास

JAUNPUR,171.49 लाख की 6 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास

Foundation stone of 6 road projects worth Rs 171.49 lakh laid in Jaunpur

JAUNPUR NEWS जौनपुर : मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत रु 104.41 लाख की लागत से चार सड़क परियोजना का एवं चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन में एकमुश्त योजना के अंतर्गत दो संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य का  राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शनिवार को शिलान्यास किया। इन दोनों संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य की अनुमानित लागत लगभग रुo 67.08 लाख है।

JAUNPUR,171.49 लाख की 6 सड़क परियोजना का हुआ शिलान्यास
JAUNPUR NEWS

जिन सड़कों का शिलान्यास किया उसमें प्रमुख रूप से परमानतपुर में मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से सपना आइस्क्रीम होते हुए रूहट्टा तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य,अनुमानित लागत रूo 46.52 लाख, मैहर देवी ओलंदगंज मार्ग से भैंसासुर मंदिर तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 15.99 लाख, नक्शे में हिचकी चाट की दुकान से चांदनी मैचिंग सेंटर तक व फलवाली गली के सामने से बेनीराम की पुरानी दुकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 26.70 लाख, नक्खास वार्ड में विसर्जन घाट से पूर्व सांसद केo पीo सिंह के मकान से होते हुए अनिल कुमार के मकान तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य, अनुमानित लागत रूo 15.20 लाख, कनवरिया प्रथम भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत रूo 31.90 लाख, कनवरीया द्वितीय भाग संपर्क मार्ग के पुनः निर्माण कार्य अनुमानित लागत रूo 35.18 लाख है।

शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष कमलेश निषाद,अजय यादव,अजय सिंह, सुरेंद्र सिंह,राजेन्द्र मौर्य, बसन्त प्रजापति, धर्मेंद्र मिश्रा मनीष श्रीवास्तव, संजय मिश्रा जटाशंकर,पंडित राजू उपाध्याय  शिव कुमार मौर्या समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR सुतौली संतोष यादव हत्याकांड में 3 गिरफ्तार 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments